दल्लीराजहरा नगर पालिका उपाध्यक्ष चुनाव के पीठासीन अधिकारी अजय किशोर लकड़ा द्वारा नगर पालिका उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर समय सारणी जारी की गई निर्वाचन की प्रक्रिया 2 बजे से शुरू होगी मतदान दोपहर 3:00 बजे से 3:45 के बीच होगा एवं परिणामों की घोषणा 346 से 4:00 बजे के बीच में की जाएगी नगर पालिका में पहली बार सत्ता बैठी है भारतीय जनता पार्टी के तोरण लाल साहू अध्यक्ष बने हैं इसके साथ भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बहुमत में हैं भाजपा कुल 15 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के एवं भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े चार निर्दलीय भी चुनाव जीते हैं वहीं कांग्रेस की कुल 8 पार्षद विजय हुए हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष प्रत्याशी का चुनाव पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा किया जाएगा एवं वहीं निर्दलीयों का झुकाव भी भाजपा की ओर दिखाई पड़ रहा है ।
वहीं कांग्रेस द्वारा पार्टी में उपाध्यक्ष चुनाव लड़ने को लेकर कशमकश की स्थिति दिखाई पड़ रही है।कांग्रेस की स्थानीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया की सक्रिय चुनाव को लेकर कम दिखाई पड़ रही है लगातार दल्ली राजहरा के सभी चुनाव में सक्रिय रहने वाली विधायिका की कम दिखाई देना । सूत्रों से जानकारी मिल रही हैं की कांग्रेस पार्षदों का निर्दलीय पार्षद समर्थन सकते है स्थिति का स्पष्टीकरण कल नामांकन भरने के बाद ही हो सकेगा सभी पार्टी अपनी ओर से इस बार उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर सक्रिय हैं पिछली बार कांग्रेस की सत्ता में रहते हुए भाजपा ने अपना उपाध्यक्ष बैठाया था।