ग्राम पंचायत कुंगारपाल में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा दो दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेल का समापन

0
60

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का कुंगारपाल सरपंच शंकर कश्यप ने किया समापन किया

भानपूरी ग्राम पंचायत कुंगारपाल में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा दो दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेल का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आयोजित पर मुख्य अतिथि के रूप में कुंगारपाल सरपंच शंकर कश्यप शामिल हुए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को एवं ग्रामीण अंचल के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए छत्तीसगढ़ी ओलिंपिक खेल का शुभारंभ किया है। यह काफी सराहनीय है। इस दौरान गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी-दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

इस कार्यक्रम में कुंगारपाल सरपंच शंकर कश्यप, गंगा कश्यप, विधायक सोसल मिडिया प्रतिनिधि विक्की कश्यप,केशव कश्यप, रुपेश कश्यप, पिंजू मौर्य, भगतु बघेल, गोवरधन कश्यप,लूदरु कश्यप, धनुरजय,सुकरु मौर्य, भीमसेन कश्यप,शिवराम कश्यप,मोनू कश्यप,ग्रामीणजन उपस्थित थे