मवेशी को रोड़ में छोड़ने पर मवेशी मालिकों पर होगी कार्यवाही

0
412

दिनांक 12.07.2022 नगर पलिका परिषद बालोद में आवारा मवेशी से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने किया गया मीटिंग का आयोजन। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मवेशी मालिकों को रोड़ पर नहीं छोड़ने किया गया अपील।

आज पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेष बांगडे के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेशवर चंद्रवंशी के नेतृत्व में नगर पलिका परिषद बालोद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित किया गया जिसमें बालोद, राजहरा, लोहारा, गुरूर, गुंदरदेही शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशी से हेाने वाले घटना/दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु मवेशी मालिकों को लगातार समझाइश के बाद भी नही मानने पर कार्यवाही करने निर्णय लिया गया

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

तथा आम जनता द्वारा अपने मवेशी को दिन में छोड़ने के बाद रात को घर में नही बांधने के कारण शहर में आवारा घुमते फिरते रहते हैं और सड़क चौक चौराहों में कही पर भी बैठ जाते हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति को आते जाते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं और कभी कभी रात होने से मवेशी दिखाई नहीं देने से दुर्घटना हो जाती हैं। जिससे सड़क पर जमा की स्थिति निर्मित हो जाती हैं।

जिसे रात में ना बैठे इसके लिए पुलिस,नगर पलिका , पशु विभाग एवम गौरक्षा के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर पकड़कर गौशाला में छोड़ने का निर्णय और मवेशी मालिक को चिन्हाकित कर वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा । आम जनता और व्यापारियों से तथा सभी मवेशी मालिकों से अपील किया गया की अपनी पालतु पशुओं को सड़क में न छोड़ें और दुकान के सामने बैठने ना दे बैठने पर उसे रोड से भगा दे।

आवारा मवेशी को अपने घर में बांधने के लिए लगातार जन जागरूकता, गांव गांव में कोटवार के माध्यम रोका छेका के लिए मुनियादी और बाजार में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस मीटिंग में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ. सिहार्य, श्री टी.डी. देवांगन, यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री डी. चंद्रवंशी, जिला गौसेवा आयोग बालोद के अध्यक्ष श्री अजय यादव और नरेंद्र सिंह जोशी उपस्थित रहें।