भानपुरी । छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप आज ग्राम पंचायत सोनारपाल में कुम्हली, सोनारपाल, सिवनी, देवड़ा कुल 104 छात्राओं को साईकल वितरण किया ।
बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया। स्कूल में अध्ययनरत बालिकाएं विधायक के हाथों से साइकिल पाकर काफी खुश नजर आए। विधायक चंदन कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि पहले ग्रामीण अंचल की बहुत सी लड़कियां स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाती थी, परंतु शासन की योजना से अब बालिकाओं को दूरी की समस्या नहीं रह गई है इस कार्यक्रम के दौरान विधायक चंदन कश्यप ने 10 वी में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों को 10 हजार देने का घोषणा की है।
इस मौके पर भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र जैन, जनपद सदस्य खोरेल, रामसुख गुप्ता, कुम्हली सरपंच सिरधर कश्यप, गोलचंद नायक, वीरेंद्र पांडे, जगबन्दु, चुन्नू लाल विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि विक्की कश्यप ग्रामीण आदि उपस्थित थे