जगदलपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन आज से

0
46

जगदलपुर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन की तैयारियों को लेकर महापौर सफीरा साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर के वार्डों में 26 से 28 जुलाई तक होगा। बैठक में निगम अध्यक्ष कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, उदयनाथ जेंम्स,राजेश राय, सुषमा कश्यप, सुशीला बघेल, पार्षद सुनीता सिंह, ललिता राव, श्वेता बघेल, सूर्या पाणी, कमलेश पाठक, लता निषाद व राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक सुशील मौर्य, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में महापौर श्रीमती साहू ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन किया जाना निर्धारित है ,जिसमें 26 जुलाई से 28 जुलाई तक वार्ड स्तरीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात जोन स्तरीय राष्ट्रीय खेल का आयोजन होगा। इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 16 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। 0 से 18 वर्ष,18 वर्ष से 40 वर्ष व 40 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों के लिए 3 वर्गों में खेलों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप स्थानीय प्रतिभाओं को सामने लाने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में अधिक से अधिक वार्ड के लोग शामिल हों इस पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य अपने-अपने वार्डो में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें। निगम अध्यक्ष कविता साहू ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संबंध में राजीव युवा मितान के पदाधिकारियों को जानकारी देकर वार्ड स्तर पर खेल भावनाओं के साथ खेल कराने की बात कही। राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक सुशील मौर्य ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संबंध में अपनी बात रखी। इस दौरान जिला खेल अधिकारी राजेंद्र डेकाटे, राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग, राजस्व विभाग के विनय श्रीवास्तव, रणधीर सिंह ठाकुर, नलिन शुक्ला व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।