- नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, बरसते पानी में भीगते रहना पड़ रहा है परिवार को
जगदलपुर जनता कांग्रेस जे के जिला अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद ने कहा है कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का दम घुट चुका है। गरीब के आशियाने के सपने टूट चुके हैं। जगदलपुर के मदन मोहन मालवीय वार्ड में निवासरत नेताम परिवार एक अदद मकान का मोहताज है। यह परिवार बारिश में स्थायी छत के अभाव में जीने को मजबूर है। पानी से चूल्हा भीग जाने से भोजन बनाने का संकट तो है ही, छत का सहारा बनी प्लास्टिक झिल्ली के फट जाने से परिवार के सामने भीगते रहने की स्थिति निर्मित हो गई है। चांद ने कहा है कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय जगदलपुर विधायक के लिए शर्म की बात है। गरीब परिवार की इस दुर्दशा पर नगर निगम सरकार और विपक्षी दल भाजपा को भी शर्म आनी चाहिए, लेकिन लगता है किसी के पास शर्म नाम की चीज ही बची नहीं है। नवनीत चांद ने बताया कि उन्होंने और उनके साथियों ने नेताम परिवार की मदद करते हुए उनके लिए भोजन एवं दवा की व्यवस्था की है।