टेबलेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल के माध्यम से पकड़ा गया

0
436

जगदलपुर –  पुलिस थाना कोतवाली में देवेन्द्र कुमार धृतलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शासन द्वारा दिया गया टेबलेट अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है और जिसकी कीमत लगभग 13,400/- है | जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 471/2018 व धारा 457,380,201 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई और पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी |

पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के सउनि0 धनश्याम वाजपेयी, हमराह स्टाफ आर0क0 807 वेदप्रकाश देशमुख, आर0क0 992 बलीराम भारती, मआर0 1019 आभा रंजिता लकड़ा, एवं सायबर सेल के टीम द्वारा घटना दिनांक से फरार अज्ञात चोर की पता तलाश हेतु टीम बनाकर शहर के संदिग्ध व्यक्तियो/सजायाब चोर से सघन पुछताछ की जाने लगी ।

आरोपी के द्वारा उक्त टेबलेट को चुराकर, सीम निकाल कर उपयोग कर रहा था जिसे सायबर सेल के माध्यम से पता तलाश किया गया है।

इस दौरान आज दिनांक 20.12.2020 को पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक के रात्रि में उक्त टेबलेट को घटनास्थल से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने टेबलेट को गिरफ्तारी के भय से दलपत सागर के पानी में फेंक दिया, जिसकी बरामदगी हेतु तलाशी पर नहीं मिला जिस पर से आरोपी के द्वारा साक्ष्य छुपाने पर धारा 201 भादवि0 जोडी गई। आरोपी राहुल नायक पिता महेन्द्र नायक उम्र 25 साल नि0 महारानी वार्ड क्रमांक-14 जगदलपुर के विरुद्ध उपरोक्त अपराध धारा कारित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।