दल्ली राजहरा नगर के युवाओं एवं वरिष्ठजनों के द्वारा नगर एवं आस पास के क्षेत्रों से आए मरीजों को न्यू बर्थ ,, नया जीवन,, ब्लड ग्रुप दल्ली राजहरा के द्वारा निःशुल्क रक्तदान किया जाता है। कांकेर एवं राजनांदगाँव जिले के अंतिम छोर में अस्पतालों के अभाव के कारण अच्छे

स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए दल्ली राजहरा के अस्पतालों में बडा। संख्या में आते है। दूसरे जिले से आए मरीजों को यदि रक्त की कमी की समस्या हो तो। वे न्यू बर्थ ,, नया जीवन, ब्लड ग्रुप के सदस्यों से संपर्क करते है। सभी सदस्य एक दूसरे से संपर्क कर रक्त की व्यवस्था उन्हें

समय पर करा देते है, जिससे उन मरीजों के परिजनों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। और मरीज को समय पर रक्त मिल जाने से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है।

महज 6 माह पूर्व ही इस ग्रुप का निर्माण हुआ था और अब तक इस ग्रुप में ही लगभग 350 से अधिक लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर चुके है। इतने कम समय में अच्छा सहयोग ही न्यू बर्थ,नया जीवन,, निःशुल्क ब्लड ग्रुप दल्ली राजहरा की खास का पहचान बनी हुई है। इस ब्लड ग्रुप में कांकेर , बालोद एवं राजनांदगाँव जिले के सदक का विशेष योगदान दिया जा रहा है।
