आदिवासियों को प्रताड़ित करने का काम कर रही भूपेश सरकार, धर्मांतरण रोकने में पूरी तरह विफल सरकार : संतोष पाण्डेय

0
115

मंगलवार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण मामले को लेकर आदिवासियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। भीड़ ने यहां स्थित एक चर्च में जमकर तोड़-फोड़ की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार पर भी भीड़ ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

आज बुधवार को राजनांदगांव सांसद और भाजपा के बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, केदार कश्यप और महेश गागड़ा को बेरून थाना के पास पुलिस बल ने नारायणपुर जाने से रोक दिया। नारायणपुर जाने से रोकने पर तीनों स्थल पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे और नारायणपुर जाने की मांग करने लगे। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं, रोजाना प्रदेशभर से एक धर्म विशेष द्वारा हमारे भोलेभाले आदिवासियों को बहलाकर और पैसों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कर रहें हैं। आज धर्मान्तरण से न बस्तर,कोंटा,सुकमा, बीजापुर व दंतेवाड़ा सहित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अछुता नहीं है और जब इसका विरोध किया जा रहा है तो निर्दोश लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हमारे आदिवासी भाईयों-बहनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में हमारे आदिवासी भाईयों-बहनों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी धर्मांतरण रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।