बंधापारा वार्ड कोण्डागांव के नाकापारा में 6 दिनों से जमा है, बरसाती पानी– नागरिकों को हो रही परेशानी, नगरीय प्रशासन मौन

0
228

अमरेश झा

कोण्डागांव बंधापारा वार्ड कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले और जिला मुख्यालय कोण्डागांव से बड़ेकनेरा की ओर जाने वाली मार्ग के नाकापारा स्थित बस्ती में भारी मात्रा में जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई होने का मामला सामने आया है। जल जमाव की स्थिति निर्मित हो जाने से उक्त बस्ती में निवासरत राजेंद्र राठोर, रामबती मानिकपुरी, निताई बैरागी, गोकुल दास मानिकपुरी के घरों तक जाने के लिए बनी गली में भी बरसाती पानी जमा हो जाने से नागरिकों को अपने घरों तक आने जाने में परेषानी हो रही होने के साथ ही कुछ घरों के आंगन में भी पानी भर गया है तथा सेप्टिक टैंक भी चोक हो गए हैं।

उक्त स्थिति विगत 6 दिनों से है, लेकिन नगरीय प्रषासन नागरिकों को हो रही उक्त परेषानी को देखकर भी अनदेखी करते नजर आ रहे हैं। परेषानी झेल रहे नागरिकों ने बताया कि उनके द्वारा नगर पालिका परिशद् कार्यालय कोण्डागांव में पहुंचकर उनकी बस्ती में बरसाती पानी जमा होने से हो रही परेषानी से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने का प्रयास नहीं किया। वहीं उक्त समस्या से पार्शद को अवगत कराया गया, लेकिन उसने भी समस्या का समाधान कर पाने में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है। इस बात से नागरिकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। पीड़ितों का कहना है कि चुनाव के दौरान पार्शद पद के प्रत्याषी बढ़चढ़कर सुविधाएं देने के वादे तो करते हैं, लेकिन जब नागरिक ऐसे किसी तात्कालिक समस्याओं से घिर जाते हैं तो कोई उनकी सहयोग के लिए सामने नहीं आता है। नागरिकों का कहना है कि उनसे पार्शद चुनने में भूल हो गई है, ऐसा लगता है। अब भविश्य में वे पार्शद आदि जनप्रतिनिधि चुनने में सावधानी बरतेंगे।बंधापारा वार्ड कोण्डागांव के नाकापारा में बरसाती पानी के विगत 6 दिनों से जमा होने से नागरिकों को हो रही परेषानी के सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेष ड़े ने कहा कि उक्त समस्या की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों के माध्यम से मिल रही है, दिखवाता हूं।अब देखने वाली बात यह होगी कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के नाम पर नागरिकों से विभिन्न टैक्स वसूलने वाली नगरीय प्रषासन बंधापारा वार्ड कोण्डागांव के नाकापारा में विगत 6 दिनों से जमा हुए बरसाती पानी के निकास की व्यवस्था कैसे और कब तक कर पाती है।