आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शाला छात्राओ द्वारा प्रतियोगता आयोजित की गई

0
88

आज शहर की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक 2 में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शाला में छात्राओं के मध्य चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा देशभक्ति से जुड़े अलग-अलग चित्रकारी की गई जिनमें कारगिल विजय दिवस,महापुरुषों की चित्र ,जवानों द्वारा बॉर्डर पर सीमा की सुरक्षा करती हुई चित्र एवं राष्ट्रीय ध्वज जैसे अन्य चित्र सम्मिलित थे एवं अमृत महोत्सव से संबंधित मौखिक प्रश्न पूछे गए। छात्राओं को अमृत महोत्सव का महत्व भी बताया गया।


इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है एवं उनमें राष्ट्रप्रेम जागृत होती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रमुख प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार के मार्गदर्शन पर व्यावसायिक प्रशिक्षिका श्रीमती पूजा वैष्णव झा (मीडिया) एवं श्वेता चंद्राकर (रिटेल) द्वारा किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 9वी से कक्षा बारहवीं तक के छात्राओं ने भाग लिया जिनमें सुबती कश्यप,पदमवती मौर्य, परिणीता ध्रुव ,अपेक्षा यादव, तेजस्वी जैसे अन्य छात्राएं सम्मिलित हुए।