पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश न में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्षन, एवं जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी नवनीत कौर राजेष बागडे, श्री प्रतीक चतुर्वेदी, बोनीफास एक्का, मनोज तिर्की, सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण में माह जून 2022 को अवैध शराब ब्रिकी, सार्वजनिक जगह पर शराब पिलाने वालो के विरूद्ध तथा नारकोटिक्स एक्ट के दौरान परिवाहन एंव भंडारण के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में जिले के समस्त थाना प्रभारी तथा साइबर सेल प्रभारी एवं स्टाफ का सराहनीय भूमिका रहा। अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही 1. आबकारी एक्ट प्रकरण- 85 ,गिरफ्तार आरोपी -88 ,जप्ती मात्रा- 391.380 लीटर, कीमती- 176220 (एक लाख छिहत्तर हजार दो सौ बीस रूपये)। अवैध गांजा परिवहन एवं ब्रिकी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही 1. नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण- 04 ,गिरफ्तार आरोपी -07 ,जप्ती मात्रा- 61 किलो 680 ग्राम, कीमती- 1151800 (ग्यारह लाख इकावन हजार आठ सौ रूपये)
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें