बैंक के विभिन्न योजनावो के तहत ऋण का किया वितरण
बस्तर विकासखंड मुख्यालय में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही उत्साह पूर्ण मौहोल में मनाया गया। जिसमें नगर पंचायत बस्तर की मुख्य नगर पालिक अधिकारी हँसा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रणब चक्रवर्ती मुख्य प्रबंधक एसबीआई थे। इस दौरान मुख्य रूप से बैंक के द्वारा संचालित योजनावो के तहत किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण, शिक्षा ऋण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,महिला उद्यमी , जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , आदिवासी हितग्राहियों के विकास हेतु ऋण का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हँसा ठाकुर ने कहा कि बैंक के माध्यम से आजादी के समय से ही देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है बैंकों के माध्यम से लोगों द्वारा को ऋण लेकर आर्थिक सहायता प्राप्त किया जा सकता है।
एसबीआई जनरल दुर्घटना बीमा योजना के तहत लालेश्वरी को मिला 4 लाख का चेक
नगर पंचायत बस्तर निवासी श्रीमती लालेश्वरी कश्यप जिनके पति का सड़क हादसे में निधन हो गया था ।जिन्होंने मात्र 200 रुपए प्रिमियम एसबीआई जरनल दुर्घटना बीमा के तहत किया था ।जिसके तहत 4 लाख रुपए की राशि का चेक मृतक की पत्नी को प्रदाय किया गया।साथ ही आदिवासी विकास हेतू नरेशचंद्र बघेल 2 लाख, मिरीबाई पद्मावती 2 लाख 31 हजार रजना तिवारी 20 हजार, चिन्तामनी सेठिया, कुसुमलता दिवान 3लाख 70 हजार,संगीता पाल की 4 लाख 90 हजार का ऋण उपलब्ध करवाया गयाइस अवसर पर शाखा प्रबंधक मिथलेश देवांगन, सत्यश्री,शैलश पाटिल, भूपेंद्र कुमार, बसन्त सिंग,शाहिल सागर,आशीष नायक,दिव्यांश देवांगन, सुमित शर्मा, पीला सिंह ठाकुर, शोभाराम सेठिया, एल एन यादव सहित बड़ी सँख्या में उपभोक्ता उपस्थित थे।