दिनांक 30.04.2022 को थाना गुरूर के ग्रामीण क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद राजेश बागड़े के निर्देशन मे निरीक्षक रोहित मालेकर प्रभारी गुरूर के हमराह में एक विशेष टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर अलग अलग टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम पुरानिक साहू पिता हरि राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन टेंगना बरपारा थाना गुरूर जिला बालोद छ0ग0 की रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी , एक डाट पेन नीला स्याही, एक नग रेडमी 9A कंपनी का मोबाईल कीमती 4,000 रूपये एवं सट्टा पट्टी का नगदी रकम 850 रूपये, 20 नग प्रिंट आउट निकाला हुआ नग सट्टा पट्टी को जप्त किया गया ।
दूसरा व्यक्ति जिसने नाम पता पुछने पर अपना नाम कमलेश कुमार सिन्हा पिता गयाराम सिन्हा उम्र 38 वर्ष वार्ड 06 टेंगना बरपारा थाना गुरूर जिला बालोद छ0ग0 की रहने वाली बताया जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, एक डाट पेन नीला स्याही, एवं सट्टा पट्टी का नगदी रकम 500 रूपये को जप्त किया गया। तीसरा व्यक्ति जिसने नाम पता पुछने पर अपना नाम लोकमान खान पिता उसमान खान उम्र 56 वर्ष साकिन वार्ड 07 भरदा थाना गुरूर जिला बालोद छ.ग. की रहने वाली बताया जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, एक डाट पेन नीला स्याही एवं सट्टा पट्टी का नगदी रकम 800 रूपये को जप्त किया गया । आरोपीगणों को अपराध सदर धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है ।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि0 लोकेश्वर गंजीर, सउनि0 पुनउ राम साहू, मप्रआर. नर्मदा कोठारी, आरक्षक महेन्द जैन, योगेश सिन्हा, दिनेश नेताम, चंचल भगत का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपीगण
- पुरानिक साहू पिता हरि राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन टेंगना बरपारा थाना गुरूर जिला बालोद छ0ग0
- कमलेश कुमार सिन्हा पिता गयाराम सिन्हा उम्र 38 वर्ष वार्ड 06 टेंगना बरपारा थाना गुरूर जिला बालोद
- लोकमान खान पिता उसमान खान उम्र 56 वर्ष साकिन वार्ड 07 भरदा थाना गुरूर जिला बालोद छ.ग.