आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के‌ छटवां दिन 01 अप्रैल को पूल बी के दो लीग मैच खेले गये

0
417

दल्लीराजहरा नगर में चल रहे आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के‌ छटवां दिन 01 अप्रैल को पूल बी के दो लीग मैच खेले गये। पहला मैच में बंगलौर ने पं. बंगाल को एक के मुकाबले तीन गोल एंव दुसरे लीग मैच में स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड केरला ने रामकृष्ण मिशन नारायणपुर (छ.ग.) को शुन्य के मुकाबले चार गोल से पराजित किया और बंगलौर और केरला की टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टुर्नामैंट में सातवें रोज दिनांक 02 अप्रैल को ( पूल ए) के अंतर्गत एकमात्र मैच राजहरा माइंस राजहरा एंव युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा के मध्य खेला जायेगा। (पूल ए) से केरला पुलिस की टीम अपने सभी तीन लीग मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है आज दिनांक 02 अप्रैल को होने वाले मैच में तय करेगा की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी। नगर के जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम मे चल रहे अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के छटवां दिन के पहले मैच बंगलौर एंव‌ पं बंगाल के बीच खेला गया जहां बंगलौर की ओर से जर्सी नं 31 शरद नारायण ने खेल के 09 वे मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई इसके जवाब में पं. बंगाल की टीम हमला करते हुए खेल के खेल के 36 वे मिनट में जर्सी नं 09 शिवनाथ हेमरोन ने एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया मध्यान्तर तक दोनों टीम एक एक की‌ बराबरी पर रहें मध्यांतर के बाद बंगलौर के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल की टीम पर हमला किया और खेल‌ के 20 वे मिनट में जर्सी नं 31 शरद नारायण ने अपनी टीम के लिए दुसरा गोल किया इसके कुछ समय बाद सेकेण्ड हाफ के 25 वे मिनट में जर्सी नं 16 चबिंद्र रब्बा ने बंगलौर के लिए तीसरा गोल कर निर्णायक जीत दिलाई इस तरह से बंगलौर की टीम सेमीफाइनल में जगह बना लिया बंगाल की टीम गोल उतारने में असफल रही और मैच गंवा दिए। इसी तरह दुसरे लीग मैच में केरला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड केरला ने नारायणपुर (छ.ग.) को करारी मात देते‌ हुए शुन्य के मुकाबले चार गोल से परास्त किया पराजित टीम कोई भी गोल नहीं कर सकें मध्यांतर तक केरला की टीम चार गोल से आगे रहे।और निर्धारित समयावधि तक‌यह स्कोर रहा विपक्षी टीम नारायणपुर इस मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका। केरला के लिए‌ मध्यान्तर के पुर्व ही‌ जर्सी नं 27 करूण ने दो गोल एंव जर्सी नं 10 विज्ञनेश ने गोल कर टीम को चार शुन्य से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया|

अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के‌ छटवां दिन मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट भिलाई इस्पात संयंत्र सुधीर मुखोपाध्याय रहे कार्यक्रम के विशेष अतिथि अजय श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक प्रोजेक्ट भिलाई, आर. बी.गहरवार‌ मुख्य महाप्रबंधक खदान राजहरा मांइस, सी.श्रीकांत महाप्रबंधक राजहरा मांईस, विपिन बेहरा महाप्रबंधक मैन्टैन्स सहित श्रीमती प्रभा सिंह, श्रीमती रेखा गहरवार,एंव सुदीप्ता विश्वास, केरला टीम के राष्ट्रीय कोच नवशाद अली, सुदीप बर्मन, रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने किया क्लब की ओर से सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित एंव स्वागत सम्मान किया गया|

आज के मैच के आफिसियल्स एंव रैफरी दीपेश डे, रायसिंह कांगरा, प्रफुल्ल कुमार विशाल प्रजापति, अमन कुमार प्रसाद, रविन्द्र रजवाड़े, शंकर बहादुर लामा, विजय आंनद डाडेल, एंव मैच कमिश्नर रूबी डेविड रहे इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ,उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा सचिव त्रिनाथ नायडू ,संगठन सचिव गौतम बेहरा,कमलाकर सिंह, संजय रावत, मनोज परेरा, अवध राम, हरख साहू चुन्नी लाल , द्रोण कुमार, सुरेश वर्मा, विल्सन फर्नाडीज, सतीश जान, राजेंद्र कुमार निषाद, आशीष गुप्ता, भूपेंद्र श्रीवास, बृजलाल महतो ,उमेश पटेल, अमृतपाल अजय ऑस्टिकर, नरेंद्र जनबंधु, विजय सिंह, संजय सिंह, वरिष्ठ गोलकीपर ए.उदयकुमार, सहित बड़ी संख्या दर्शकगण उपस्थित रहे। पूरे मैच के दौरान कमेन्ट्री संजय रावत एंव भूषण निर्मलकर किया