एटीएम फ्राड के मामले में मुख्य आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा गिरफ्तार

0
111

🔅 बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार

🔅 आरोपी के कब्जे से 3,00,000/-रूपये नगद बरामद

🔅 आरोपी, नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर का करता था काम

जगदलपुर में बैंक से राशि आहरण करने के पश्चात भी एटीएम में राशि जमा ना कर धोखाधडी व गबन के मामले में पूर्व में 04 आरोपी योगेश यादव, मंजूर रजा, कैलाश यादव, ललित नारायण साहू को गिरफ्तार किया गया था। मामले का एक मुख्य आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा खान निवासी ईतवारी बाजार जो घटना के पश्चात फरार था। मामले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में फरार आरोपी की पता तलास की जा रही थी। मामले में आज कोतवाली पुलिस के द्वारा प्रकरण का एक प्रमुख आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा खान निवासी ईतवारी बाजार को विशेष टीम भेजकर बिलासपुर से पकड़ा गया। जिससे पूछताछ कर अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरेापी फिरोज उर्फ राजा खान को वापस जगदलपुर लाया गया है। जिससे पूछताछ पर बताया कि यह नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर का काम करता है , यह सी.एम.एस. कम्पनी के कस्टोडियन (आरोपिगण )योगेश यादव, कैलाश यादव, ललित नारायण साहू एवं मंज़ूर रज़ा के साथ मिलकर बैंक से आहरित राशि के सम्पूर्ण राशि को एटीएम में जमा ना कर कम राशि जमा करते थे अंतर की राशि बाँटकर,व्यक्तिगत उपयोग में खर्च करना बताया है एवं उक्त राशि में से अधिकांश राशि इसके द्वारा ऑनलाईन बेटिंग (सट्टा) में रूपये पैसे हार जाना बताया है। आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा के कब्जे से 3,00,000/-रूपये नगद बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है!