आज बालोद जिला राजपूत समाज के द्वारा केन्द्रीय और जिला पदाधिकारियों ने राजपूत समाज से जीते मंजू बैंस का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम महाराणा प्रताप जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इस अवसर पर राजनांदगांव जिले से पदाधिकारी लोकेंद्र भुवाल जी अध्यक्ष तेज कुंवर ठाकुर जी सचिव प्रदीप सिंह जी के साथ बालोद जिले के अध्यक्ष लखन सिंग गौतम सचिव लोकपाल सिंह उपस्थित रहे सर्व प्रथम शाल श्रीफल से नव नियुक्त जनपद सदस्य समाज बेटी मंजू बैंस का सम्मान किया गया समाज के अध्यक्ष लखन सिंह गौतम ने कहा कि आज हमारी समाज की बेटी पूरे ब्लाक में सर्वाधिक वोटो से जीत कर आई है इस बेटी की जीत को हम समाज की जीत मान रहे है मै इनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हु ।
राजनांदगांव जिले से आए सामाजिक पदाधिकारी राजनांदगांव जिले के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र भुवाल जी ने कहा कि हम समाज के लोगों गौरवान्ति है कि समाज की बेटी सर्वाधिक वोटो से जीतकर पूरे ब्लाक के साथ समाज का नाम रौशन किया है आप अपने जनपद क्षेत्र के अलावा समाज हित के कार्यों में भी अग्रसर हो राजपूत समाज सदैव देश प्रदेश गांव के हित के कार्यों में सदैव आगे रहता है और सेवा धर्म ही समाज की पहचान है वैसे ही सेवा हमारे समाज की बेटी मंजू करेगी इस अवसर पर लोमश बैंस सुरेंद्र सिंह जी मनबोध चंदेल लोकपाल गुगेल दीपक भुवाल पुष्पजीत बैंस सौरभ राजपूत श्रीमती संगीता बैंस श्रीमती तुलसी राजपूत कृष्णा परिहार हीरामनी गौतम मुकेश राजपूत भरत परिहार विजय राजपूत मनहरन राजपूत पूनम राजपूत आशीष चंदेल जी के साथ समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।