सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर
छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद से ही हर वर्ग का ध्यान रखते हुए बहुत से ऐतिहासिक फैसले लिए गए। यहां की गरीब किसान, आदिवासी, महिलाओं, कुपोषित बच्चो के साथ अब युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए बेरोजगार युवाओं के लिए भी सरकार ने सार्थक कदम उठाए है। युवा पार्षद विजय सलाम ने बताया कि एक परिवार को अपने बच्चो को इंजीनियर बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते है और इस बेरोजगार युवाओं के बारे में आज तक किसी भी सरकार ने उचित पहल नही की थी।
कांग्रेस की भुपेश सरकार ने इन बेरोजगार इंजीनियर का ध्यान रखते हुए अहम निर्णय लिया है अब लोकनिर्माण विभाग एव अन्य निकायों से निविदा आमंत्रित किया जाएगी उसमे 20 लाख रुपये से अधिक लागत के कार्यो में डिप्लोमा इंजीनियर एव एक करोड़ से अधिक के कार्यो में स्नातक इंजीनियर नियुक्ति की अनिवार्यता की गई है। इसमें बेरोजगार युवा इंजीनिरयो को भी अब महीनों में न्यूनतम भुकतान करने से उनका जीवन स्तर सुधरेगा। इस फ़ैसले को अनिवार्य रूप से अमल लाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिये गए है। इसके लिए युवा पार्षद विजय सलाम ने मुख्यमंत्री जी का आभार माना है।