बीते रात को जगदलपुर से बस्तर की ओर जा रहे थे जनप्रतिनिधियों ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया बस्तर अस्पताल।

0
525

जगदलपुर – रात 11 बजे टोल प्लाजा के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार ठोकर मारा जिससे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तड़पता हुआ मिला।


घटना पर घायल हुए उसी वक्त घायल व्यक्ति को बस्तर सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, संभागीय विधायक प्रतिनिधि हरीश पारख, राज्यसभा फूलोदेवी नेताम के सुपुत्र दीपेश नेताम, अजय देवगन, जगदलपुर से अपने घर जा रहे थे घटना को देख कर तत्काल अपनी निजी गाड़ी से घायलों को उठाकर उपचार के लिए बस्तर अस्पताल में भर्ती कराया।