गली-गली घूम कर लाउडस्पीकर से मोहल्ला क्लास लगाने का शिक्षक संगठन कर रहे विरोध

0
570

रायपुर। ऑनलाइन पढाई के असफल होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा गली-मोहल्ले में जाकर पढ़ाने का आदेश जारी हुआ है. शिक्षक संघ अब शिक्षा विभाग की कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए बनाई गई नीतियों पर प्रश्न चिन्ह लगाना शुरू कर दिये है। शिक्षको और उनके स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है। शिक्षक संघ शिक्षको के हितों को नज़र अंदाज़ करते है तो फिर शिक्षक संघ बनाने का अर्थ ही क्या है। बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए अन्य विकल्पों पर ध्यान दिया जाना चाहिए । जिसके कोरोना माहमारी फैलने का खतरा न हो। कोरोना संक्रमण के इस संकट के घड़ी में केंद्र सरकार द्वारा 31 अगस्त तक स्कूल व कॉलेज नही खोलने का निर्देश दिया गया है,जिसका छ. ग.के शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने तोड़ निकालते हुए गली-गली घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से ,मोहल्ला व बाग-बगीचे में कक्षा लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने के लिए पहले शिक्षको के विवेक के ऊपर छोड़ दिया था अब जिला,ब्लॉक व संकुल स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से शिक्षको के ऊपर दबाव बनाकर पढ़ाई करवाने मजबूर किया जा रहा है | छतीसगढ़ शिक्षक संघ ने इसे पूरी तरह अव्यवहारिक बताते हुए ऐसे असफल प्रयोगों को तत्काल बन्द करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर की है |