1980 से लगातार हो रहा दुर्गोस्तव का आयोजन

0
49

लगातार 42 वर्षो से हो रहा दुर्गोत्सव का आयोजन

मां दुर्गा चौक में विराजमान हुई माता रानी

जगदलपुर-शहर की सबसे पुरानी दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा मां दुर्गा चौक में इस वर्ष भी दुर्गा उत्सव का आयोजन किया गया है यहां पहली बार 1980 में दुर्गा उत्सव का आयोजन किया गया था तब से लेकर आज तक लगातार 42 वर्षो से यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है,समिति के मयंक नत्थानी ने बताया कि समिति द्वारा 9 दिन पूरे विधि विधान की जाएगी,माता रानी के दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त आते है,कोरोना के कारण दो साल बाद इस बार भव्य तरीके से पूजा का आयोजन किया जा रहा है, समिति द्वारा बच्चो के लिए खेल का आयोजन किया जा रहा है,अष्टमी में हवन एवम नवमी में महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा.7 अक्टूबर को माता को विदाई दी जाएगी, समिति के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है की विर्सजन में साउंड सिस्टम में केवल भजन बजानेंगे ,समिति के सदस्य ड्रेस कोड में रहेंगे.