राष्ट्रीय जल ग्रहण विज्ञान परियोजना कोसारटेढ़ा जलासय सालेमेटा में कार्यक्रम

0
163

विकास खंड बस्तर के कोसारटेढ़ा जलासय सालेमेटा में स्थित बालक छात्रावास परिसर में आरटीडीएएस रियाल टाइम डाटा एक्वीजीशन सिस्टम की जानकारी प्रदान करने हेतु जागरूकता अभियान जल मौसम विज्ञान के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच फ़रशुराम बघेल उपस्थित रहे । इस जल विज्ञान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंकड़ों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान को लेकर के डाटा सेंटर में जानकारी हेतु लगाए गए उपकरणों की जानकारी भी लोगों को दी गई आरटी डीएएस के अंतर्गत संचालित वर्षा मापन और नदियों एवं जलाशय का जलस्तर मापन गेट सेंसर एवं मौसम के आंकड़ों का मापन के उपकरण स्थापित किए गए हैं । एवं मौसम केंद्र बस्तर के कोंटा में ही स्थापित किया गया है। इन सारी आंकड़ों के आकलन से जल का बेहतर उपयोग एवं प्रस्तावित बांधों की योजना बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस कार्यक्रम में सामान्य नागरिक के साथ-साथ स्कूली बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं और पंचायत के प्रतिनिधि भी शामिल रहे जल विज्ञान विभाग से अखिलेश वर्मा उपसंचालक यूके सूरज अनुविभागीय अधिकारी और बीपी अनुविभागीय अधिकारी प्रिया उप अभियंता जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी इस कार्यक्रम में रायपुर से विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुलोचना सूरज स्वाति कोडवानी डॉ शशि चिरैया विशेषअथिति के रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन यू के सूरज के द्वारा किया गया । मंच में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परशुराम बघेल सरपंच ग्राम पंचायत साले मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम दीवान समाजसेवी और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अखिलेश वर्मा जी उपसंचालक रायपुर द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित किया गया इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं में जो परीक्षा में पांचवी आठवीं दसवीं तथा बारहवीं में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किए हुए हैं उन्हें विभिन्न सामग्रियों जय दैनिक उपयोगी सामग्रियों का पुरस्कार के रूप में उन्हें वितरण कर प्रोत्साहित किया गया और सभा का समापन की घोषणा की गई ।