सबको अपने दामन में पनाह देती है बस्तर की धरती : रेखचंद जैन

0
45
  • छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के होली मिलन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव एवं विधायक जैन

जगदलपुर बस्तर की धरती की तासीर ही ऐसी है कि वह सभी समाजों और प्रदेशों के लोगों को अपने दामन में पनाह देती है। जो लोग रोजी रोजगार और व्यापार के सिलसिले में बस्तर आते हैं, वे यहीं के होकर रह जाते हैंउक्त उदगार संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। आरंभ में जैन ने समाज के लोगों को गुलाल टीका लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने समाज के वरिष्ठ लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं युवाओं के साथ होली खेली। इस अवसर पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक तथा नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि भोजपुरी समाज का छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की धरा ही ऐसी है कि यहां जो भी आया वह यहीं का होकर रह गया। बस्तर की भूमि की भरी सभी को अपने में समाहित कर लेती है, अपनी आंचल की छांव तले सबको पनाह देती है, चाहे वह किसी भी दीगर जिले या दूसरे प्रदेश का निवासी ही क्यों न हो। श्री जैन ने कहा कि हमारा शहर जगदलपुर सामाजिक सद्भावना व समरसता का ऐसा इंद्रधनुषी केंद्र है, जहां पूरे भारत के लोग आपसी भाईचारे के साथ निवास करते हैं। उन्होंने भोजपुरी समाज के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार आप सभी लोगों के परिवारों में सुख शांति समृद्धि के रंग भरे।समारोह में विधायक रेखचंद जैन के साथ पार्षद सूर्या पाणी, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह, कांग्रेस के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता राजेश अहीर, भोजपुरी समाज के वरिष्ठ पीएन सिंह, रंजीत पाण्डे, कौशिक शुक्ला, हरेंद्र यादव, रामनाथ यादव, कृष्णा पाठक, जयशंकर मिश्रा, प्रदीप सिंह, संभागीय अध्यक्ष जेबी सिंह, अध्यक्ष विनोद तिवारी, सचिव अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद यादव एवं अमरेंद्र दीक्षित समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।