दल्लीराजहरा:- विकास खंड डौंडी के अंतर्गत ग्राम चिपरा में विकासखंड स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी एवं किसान संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी दिन बुधवार को किया गया है। प्रतियोगिता में सहभागिता बनने के लिए कार्यक्रम के पूर्व कला मंच चिपरा तथा पशु चिकित्सालय कुसुमकसा में निःशुल्क पंजीयन किया जाएगा।
ग्राम चिपरा (कुसुमकसा) विकासखंड डौंडी स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी व किसान संगोष्ठी सह केसीसी KCC शिविर दिनांक 5/1/2022 बुधवार को |
🔺 पशु पक्षी पंजीयन सुबह 9 बजे – 10 बजे
🔺 किसान क्रेडिट कार्ड शिविर 10 बजे से -1 बजे तक
🔺 किसान संगोष्ठी 11 बजे से -1 बजे तक
🔺 शासकीय योजनाओ की जानकारी व अतिथि उदबोधन 1 बजे से -2:30 बजे तक
🔺 पुरस्कार वितरण व समापन 2:30 – 3:00 बजे
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
प्रतियोगिता में सहभागी बनने किसान व पशु पक्षी पंजीयन अनिवार्य है. इस हेतु पशु पक्षी के साथ चिपरा कला मंच दिनांक 5/1/2022 सुबह 9 बजे पहुंचे. कार्यक्रम पूर्व पंजीयन हेतु संतोष नारंग पशु चिकित्सालय कुसुमकसा मोबाइल न. 9691493098 से संपर्क कीजिये.अधिक जानकारी हेतु कार्यक्रम प्रभारी डॉ बी डी साहू मोबाइल 9752203090 से संपर्क किया जा सकता है.