शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरकुची में नीशुल्कः सरस्वती सायकल वितरण समारोह कार्यक्रम में विधायक चंदन कश्यप हुए शामिल

0
95

भानपुरी …।छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मुरकुची, हाई स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक और साइकिल वितरण किए साथ ही मुरकुची स्कूल परिसर में पौधा लगा कर बच्चो को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिए |

विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चों की शिक्षा ही छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की सरकार की पहली प्राथमिकता है और भपेश बघेल का मनसा है की छत्तीसगढ़ के प्रत्येक बच्चें को बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए जिसे राज्य और देश को प्रगतिशील बना सके चाहे वह व्यवसाय के क्षेत्र या कृषि के क्षेत्र, तकनीकी के क्षेत्र में सभी क्षेत्र में शिक्षा की अति आवश्यक महत्वपूर्ण भूमिका होती है और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर भी उसकी शिक्षा पर निर्भर करता है शिक्षा शब्दो में बहुत छोटी सी है लिकिन जीवन में उसका महत्त्व बहुत अधिक होती है।

इस दौरान बीआरसी राजेंद्र ठाकुर, महेंद्र पांडे, सरपंच सुमति कश्यप,नीलधर कश्यप, प्रचार्य सालिमधर बघेल, संकुल समन्वय कुपचंद नाग, अब्दुल गफ्फार अंसारी भोलेंद्र, प्रसाद पांडे मलसाय बंछौर, तरुण पंत, जितेंद्र जोशी,कांति कुवंर, अंकिता जायसवाल ,कविता साहु,एंव छात्र-छात्राओं ग्रामीण जन मौजूद रहे।