कार बेचकर की धोखाधड़ी, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0
272

जगदलपुर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना भानपुरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुरकुची के पंचनाम नाईक के साथ वाहन बिक्री के नाम पर 1 लाख 70 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना भानपुरी में मुरकुची निवासी पंचराम नाईक पिता स्व. पूरन सिंह नाईक जाति कलार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कांवड़गांव निवासी दुर्वाशा पाण्डेय पिता हेमंत पाण्डेय ने अपनी कार टाटा टियागो सीजी 17 केयू 6393 बीते 24 जून को स्टाम्प पेपर में लिखकर गवाह लोकेश पाण्डेय, जयप्रकाश पटेल के समक्ष 1 लाख 70 हजार रूपए में उसके पास बेची। खरीदने के बाद कार को पंचराम नाइक अपने घर ले गया था। 27 जून को दुर्वाशा पाण्डेय पंचराम घर जाकर किसी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर एक दिन के लिए कार मांगकर ले गया और कार को वापस नहीं दिया। दुर्वाशा ने छल कपट कर धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर थाना भानपुरी में धारा 420 भादवि का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी भानपुरी अमित पदमशाली के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम रवाना की गई। टीम द्वारा आरोपी को जगदलपुर से पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा आरोप कबूल कर लिया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया।आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक अमित पदमशाली, उप निरीक्षक शत्रुधन नाग, प्रधान आरक्षक सुंदर बघेल, राधेलाल कोर्राम, आरक्षक छबिलाल सोम, महेंद्र शोरी, प्रदीप कश्यप, सरोज सेठिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।