जगदलपुर
विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि समय की मांग है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल वातावरण की आवश्यकता है और उम्मीद है कि बस्तर एकेडमी जैसी संस्था पढ़ाई का अनुकुल वातावरण निर्मित करेगा। छु लो आसमां जैसे संस्थान के अनुभवी शिक्षक बच्चों को मार्गदर्शन देंगे जिससे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य तय होगा। संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने बच्चों को आर्शिवचन देकर लक्ष्य आधारित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। महापौर श्रीमती सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू व पूर्व महापौर जतीन जयसवाल ने भी संबोधित करते हुए नाम अनुरुप बस्तर जिले का नाम गौरवान्वित करें।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी व आभार संस्थान के निदेशक भारत भूषण कुमार ने माना।रविवार को पीजी कालेज मार्ग में संसदीय सचिव रेखचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में एक निजी कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संस्थान में फीता काटकर व बोर्ड में शुभकामनाएं संदेश लिखा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी हस्ताक्षर कर बधाई दी। * इस दौरान महापौर सफीरा साहू,निगम अध्यक्ष कविता साहू, पूर्व महापौर जतीन जयसवाल, पार्षद बलराम यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी संजू जैन, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही व लीगल सेल अध्यक्ष अवधेश झा भी उपस्थित थे।