संयुक्त खदान मजदूर संघ दल्ली राजहरा का प्रतिनिधि मंडल महाप्रबंधक नगर प्रशासक टाउनशिप राजहरा से मिला जिसमें यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दान सिंह चंद्राकर ; कोषाध्यक्ष आर पी बरेट ; कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू; कुलदीप सिंह ; श्रीनिवासलु मिले
महाप्रबंधक नगर प्रशासक श्री व्ही के श्रीवास्तव से टाउनशिप की समस्याओं को कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू ने कहा कि टाउनशिप के सभी सेक्टरों के अंदर बहुत सी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है अनेक बार विद्युत विभाग में शिकायत करने पर भी उचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है जिसके कारण सड़कों पर अंधेरा रहता है और दुर्घटनाएं हो रही है।
सहायक महाप्रबंधक श्री एम डी झा से स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने हेतु चर्चा हुई थी ।उन्होंने बताया की टाउनशिप विद्युत विभाग में स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस के लिए समान नहीं है। जैसे की बल्ब ; चौक ; इग्निटर ; लाइटिंग फिक्सर आदि.
राजेश कुमार साहू ने कहा कि क्वार्टर में सीपेज की समस्या को दूर करवाने के लिए तार फेल्टिंग का कार्य चल रहा है ठेकेदार ने कुछ क्वार्टर में टार फेलटिंग के लिए छतों को छील दिया है . लेकिन उसमें टार फेलटिंग को नहीं बिछाया गया है जिसके कारण उन क्वार्टरों में रहने वालों की समस्या और बढ़ गई है. अभी बीच-बीच में बारिश भी हो रही है जिसके कारण उन क्वार्टरों में रहने वालों को बहुत परेशानी हो रही है इसलिए आप तुरंत प्राथमिकता से ठेकेदार से करवाने का निर्देश दें
महाप्रबंधक नगर प्रशासक श्री व्ही के श्रीवास्तव ने कहा कि स्ट्रीट लाइट को सुधारने के लिए सामानों की व्यवस्था की जा रही है जल्द ही सभी स्ट्रीट लाइट को सुधार दिया जाएगा |
जिन क्वार्टरों के छतों में सीपेज की समस्या को ठीक करने के लिए की जा रही टार फेल्टिंग के बारे में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिन क्वार्टरों की छतों को छील दिया गया है उसे मरम्मत करवा दिया जाएगा उन्होंने तुरंत अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ठीक करवाने के निर्देश दिया