जगदलपुर। पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिले के अंतिम दिन पंच पद के कोंटा ब्लाक के सुदूर चिंतागुफा, चिंतलनार समेत अन्य गांवों के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के 61 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। यहां भाजपा और सीपीआई ने मैदान छोड़ दिया। निर्वाचित सभी पंच कांग्रेस समर्थित बताए जा रहे हैं। इन अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पिछले लगभग 20 साल से कोई भी चुनाव लड़ने सामने नहीं आ रहा था। स्थानीय विधायक तथा प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचों को 500 रूपये मानदेय देने का एलान किया है। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने वाली सुविधाओं एवं मानदेय में भी वृद्धि की है। इसलिए ऐसे इलाके जहां से कोई पंच का पर्चा नहीं भरता था वहां इस बार 61 लोगों का निर्विरोध जीतना प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कोंटा ब्लाक के निर्वाचन क्रमांक-14 के जनपद सदस्य माड़वी कन्नी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। यहां भी अन्य दल का कोई प्रत्याशी सामने नहीं आया। लखमा ने कहा कि हाल ही में संपन्न नगर पंचायत कोंटा, भोपालपटनम और भैरमगढ़ के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को समर्थन देकर भारी बहुमत से जीताया। सरकार के 3 साल के काम पर जनता ने मुहर लगाई है। कोंटा और भैरमगढ़ में एक तरफा जीत हुई है। वहीं भैरमगढ़ में थोड़ा सा कम समर्थन मिला, लेकिन तीनों जगह कांग्रेस जनता से किए गए वायदे के अनुसार चौतरफा विकास करेगी। मुख्यमंत्री के नगर विकास के कार्यों का लाभ बस्तर के इन नगर पंचायतों के लोगों को मिल सकेगा।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार अतिसंवेदनशील क्षेत्र के पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिले के अंतिम दिन 61...