एक महिला सहित पांच नक्सली विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार

0
20
  •  गिरफ्तार एक नक्सली है 5 लाख रुपये का ईनामी

अर्जुन झा-

जगदलपुर बस्तर संभाग में पुलिस और सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों की कमर तोड़ रहे हैं और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करते जा रहे हैं। इसी कड़ी में संभाग के सुकमा जिले में एक महिला नक्सली और एक पांच लाख के ईनामी सहित पांच नक्सली विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।

नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 12 अगस्त को थाना जगरगुंडा से एसडीओपी तोमेश वर्मा जगरगुंडा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोड़ी कन्ना डीआरजी हीरो एवं प्रधान आरक्षक बारसे भीमा डीआजरी इंडिया के हमराह जिला बल, डीआरजी का बल एवं कुदेंड कैंप से हर्षदीप रंधावा सहायक कमांडेंट 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम मिसीगुड़ा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।अभियान के दौरान मिसीगुड़ा केे जंगल पहाड़ी चिकोमेट्टा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छुपने भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर 5 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों में उईका चैतू पिता सुकलु पूर्व एसीएम परमिली एरिया कमेटी सदस्य, गढ़चिरौली महाराष्ट्र) ईनामी 5 लाख रुपए जाति मुरिया निवासी पटेलपारा थाना जगरगुंडा सुकमा, कुंजाम सुखलाल पिता सोमालू मिलिशिया सदस्य, इंद्रावती एरिया कमेटी जाति मुरिया निवासी पांडूपारा थाना जगरगुंडा, पदाम हुंगा पिता पदाम पंडा मिलिशिया सदस्य, जीआरडी कमांडर जाति मुरिया निवासी पांडूपारा थाना जगरगुंडा, महिला उईका लखे पिता उईका हुंगा सीएनएम सदस्य, चिन्नागेलूर एरिया जाति मुरिया निवासी मिसीगुड़ा पटेलपारा, थाना जगरगुंडा और पदाम सन्नू पिता सोमालू मिलिशिया सदस्य जाति मुरिया निवासी मिसीगुड़ा पांडूपारा थाना जगरगुंडा शामिल हैं। उईका चैतू से 100 ग्राम बारुद, टाईगर बम, डेटोनेटर 2 नग, माचिस 1 नग, कुंजाम सुखलाल के कब्जे से बीजीएल सेल 1 नग, जिलेटिन रॉड 2 नग, कोर्डेक्स वॉयर 1 मीटर, पदाम हूंगा से बारुद 100 ग्राम, 2 नग डेटोनेटर, पेंसिल सेल 2 नग, नक्सल साहित्य, उईका लखे से 2 नग जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वॉयर, टॉप टाइगर बम 1 नग, माचिस 1 नग और पदाम सेामलू के कब्जे से जिलेटिन रॉड 2 नग, कोर्डेक्स वॉयर 1 नग, बिजली वॉयर 3 मीटर, पेंसिल सेल 1 नग बरामद किए गए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से यह सामग्री रखी थी तथा मौका पाकर सुरक्षा बलों के आने- जाने वाले मार्ग में आईईडी लगाने के लिए आने की बात स्वीकार की है। नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुंडा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।