विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम स्थल पर ही बैंक जाने में असमर्थ वृद्ध महिलाओं को बैंक सखी के माध्यम उनके बैंक खाता से पेंशन राशि भुगतान किया गया

0
20

विकसित भारत संकल्प यात्रा दिनांक 4 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत धोबनी ब में पूर्वान्ह 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत सिंगनवाही में अपरान्ह 2 बजे प्रारंभ हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ की पूजा अर्चना सरपंच  हरिशंकर उईके ग्राम पंचायत धोबनी ब, भगतराम औसरा जी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी डी मंडले तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया उसी कड़ी मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आम नागरिकों एवं विभागीय अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया ओ डी एफ प्लस ग्राम पंचायत सिंगनवाही को अभिनंदन पत्र तथा 100% डिजिलिटेशन के लिए ग्राम पंचायत सिंगनवाही के सरपंच भगतराम राम ओसरा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन ,किसान क्रेडिट कार्ड ,आयुष्मान कार्ड ,प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुपोषण योजना आदि के लाभांवित हितग्राहियों द्वारा स्वयं उद्बोधन कर अपनी कहानी बताया गया उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी डी मंडले, एवं समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी पंच एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के महिलाओं एवं स्कूल के छात्राओं द्वारा धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के तहत धरती माता को प्रदूषण मुक्त एवं साफ़ स्वच्छ रखने हेतु संकल्पित किया गया, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम स्थल पर तीन पेंशन हितग्राहियों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी डी मंडले से कार्यक्रम स्थल पर ही निराश्रित पेंशन हेतु बैंक जाने में असहाय है नगद दिलाने हेतु निवेदन किया मति बिसरी बाई, दुली बाई, सुंदरियां बाई ग्राम पंचायत धोबनी ब के द्वारा मांग किया उक्त बुजुर्ग,75 वर्ष की वृद्धा पेंशन हितग्राहियों की मांग को को सीईओ सर द्वारा कार्यक्रम स्थल में ही बैंक सखी श्रीमति अनिता सिंहा को निर्देशित कर स्पॉट में ही आधार बेस पर नगद पेंशन राशि तत्काल हितग्रही के बैंक खाता से निकाल कर 500/ रुपया भुगतान कराया गया एवं हर माह ग्राम पंचायत मे आकार बैंक सखी के द्वारा भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया उज्ज्वला गैस कनेक्शन के 7 हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर , 18 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड 6हितग्राहियों को, स्वच्छता कीट 7हितग्राहियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया एवं कार्यक्रम प्रदान करने वाले बच्चों एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के महिलाओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया