जयपुर: राजस्थान में उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सचिन पायलट से खिंचतान के बाद अशोक गहलोत की सीएम की कुर्सी खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है। गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह राजस्थान में उनकी सरकार गिराने के लिए साजिश रच रही है। सचिन पायलट पर बीजेपी के सम्पर्क में होने के आरोप भी लगाये गए हैं।
राजस्थान में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच टकरार बढ़ती चली जा रही है. यही वजह है कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी गिर सकती है | सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि सचिन पायलट भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं और इसमें उनकी मदद ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं.
पायलट की नाराजगी ATS के नोटिस के बाद और बढ़ गई. गहलोत सरकार गिराने की साजिश को लेकर आ’तंकवा’द निरोधी दस्ते ने सचिन पायलट को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया. सचिन पायलट ने इसे अपने अपमान के तौर पर लिया और उन्होंने कांग्रेस पर दवाब बनाने और सबक सिखाने के लिए भाजपा नेताओं से बात करनी शुरू कर दी है.