दल्लीराजहरा – भारतीय मजदूर संघ द्वारा राजहरा नगर में कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के सम्बन्ध में कुछ सुझाव प्रेषित की जा रही है एवं आशा है कि संघ के इस तर्कसंगत निवेदन को आपके द्वारा स्वीकार किया जावेगा और क्रियान्वयन में लाया जावेगा। महोदया वर्तमान में राजहरा शहर में मंगल भवन, डीएव्ही स्कूल, बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा भवन सहित कई भवनों को कोरोना के संभावित मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर का रूप दिया गया है। इनमे से कई भवन टाउनशिप के बीच स्थित हैं और वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद लोगों में इन क्वारंटाइन सेंटर्स को लेकर डर बैठ रहा है। इस सम्बन्ध में संघ का यह सुझाव है कि राजहरा कॉलेज एवं उससे जुड़े छात्रावास को अगर क्वारंटाइन सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जावे तो यह सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त होगा और एक ही जगह पर ज्यादा संख्या में मरीजों को क्वारंटाइन किया जा सकेगा जिससे शासन एवं प्रशासन को भी ज्यादा निगरानी एवं व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी।
आशा है कि आपके द्वारा संघ के इस सुझाव को ध्यान में रखते त्वरित कारवाई की जावेगी।