कोतवाली थाना में क्यों बरस पड़े फूल

0
112

जगदलपुर थाना कोतवाली में आज का दिन महत्वपूर्ण दिन रहा सरकारी नौकरी जो करता है उसे एक ना एक दिन रिटायरमेंट होना पड़ता है आज प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद ध्रुव के लिए वह दिन था जगदीश प्रसाद ध्रुव ने बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित जगदलपुर शहर में भी कई थानों में अपनी ईमानदारी से ड्यूटी की इस दौरान उन्होंने कई चोरियों को रोका कई चोरों को गिरफ्तार भी किया अपनी ड्यूटी पर वाह हमेशा ही उपस्थित रहे और ईमानदारी से बिना किसी शिकायत के बेहतर काम किया उनकी पुलिस में भर्ती 1987 में हुई थी जगदीश प्रसाद महासमुंद के रहने वाले हैं 2021 में उनकी नौकरी समाप्त हुई है आज सिटी कोतवाली पुलिस में विदाई समारोह रखा

गया था इस विदाई समारोह में कोतवाली थाना के सभी स्टाफ एवं थाना प्रभारी एमन साहू सीएसपी किरण चव्हाण डीएसपी हेमसागर सिदार मौजूद रहे जगदीश प्रसाद ध्रुव के सम्मान में सी एस पी साहब ने साल श्रीफल देकर बस्तर पुलिस का स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया विदाई समारोह सम्मान होने के बाद स्टाफ ने जगदीश प्रसाद ध्रुव पर फूलों की वर्षा कर दी और नम आंखों से उन्हें विदा किया उनको और उनके पूरे परिवार को गाड़ी में बैठा कर विदाई दी गई इस दौरान जगदीश प्रसाद ध्रुव एवं उनके परिवार की आंखें नम दिखाई दी वही जगदीश प्रसाद एवं पूरे परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा व कोतवाली पुलिस का धन्यवाद किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg