टाउनशिप क्षेत्र में मौलिक जन-समस्याओं को देखते हुए वार्ड पार्षद द्वारा निराकरण हेतु बी.एस.पी प्रबंधन को पत्र प्रेषित किया

0
1178

दल्ली राजहरा आज दिनांक 05/04/2021 को वार्ड क्रमांक 08 राम मंदिर वार्ड के युवा व संवेदनशील पार्षद स्वप्निल तिवारी ने बी.एस.पी प्रबंधन आई.ओ.सी राजहरा (खदान) के मुख्य महाप्रबंधक जी को टाउनशिप राजहरा नगर प्रशासक के माध्यम से पत्र प्रेषित कर कहा कि , टाउनशिप क्षेत्र में वर्तमान स्थिति में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है , जिसका मुख्य कारण टाउनशिप क्षेत्र में स्थित क्वाटरों के आस पास व पीछे जाम सीवरेज के पानी का जामा होना मैनहोल के ढक्कनों का खुला होना तथा आवारा पशुओं जैसे गाय , कुत्ते , सुवरों द्वारा मलमूत्र त्याग कर रुके हुए पानी के आस पास काफी गंदगी फैलाते हैं , जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में मच्छरों को पनपने में सहायता मिल रही है जिसकी वजह से टाउनशिप वासियों को मच्छर जनित रोग होने के संभावना प्रबल हो गयी है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पार्षद स्वप्निल तिवारी ने निवेदन किया है कि क्षेत्र में तत्काल सांध्य कालीन समय मे फोगिंग मशीन जमे हुए गंदगी के आस पास ब्लीचिंग पाउडर व रुके हुए सड़ रहे पानी मे मलेरिया आयल का छिड़काव करने एवम पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने हेतु वॉल लगे हुए हैं , वहां भी लीकेज के कारण पानी कई दिनों तक भर रहता है , उसका संधारण करने हेतु कहा है ।

और आज कोविड 19 के द्वितीय चरण की विकराल समस्या को देखते हुए , प्रबंधन क्षेत्र में कोविड पीड़ित कर्मचारियों व उनके परिवारों जो होम आइसोलेशन में हैं , उन क्वाटरों तथा आस पास के क्षेत्रों में कोविड से बचाव हेतु तत्काल सेनटाईजिंग किये जाने की मांग की है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

उक्त मौलिक जन-समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर प्रशासक महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द ही निराकरण की बात कही है ।।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png