दल्ली राजहरा आज दिनांक 05/04/2021 को वार्ड क्रमांक 08 राम मंदिर वार्ड के युवा व संवेदनशील पार्षद स्वप्निल तिवारी ने बी.एस.पी प्रबंधन आई.ओ.सी राजहरा (खदान) के मुख्य महाप्रबंधक जी को टाउनशिप राजहरा नगर प्रशासक के माध्यम से पत्र प्रेषित कर कहा कि , टाउनशिप क्षेत्र में वर्तमान स्थिति में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है , जिसका मुख्य कारण टाउनशिप क्षेत्र में स्थित क्वाटरों के आस पास व पीछे जाम सीवरेज के पानी का जामा होना मैनहोल के ढक्कनों का खुला होना तथा आवारा पशुओं जैसे गाय , कुत्ते , सुवरों द्वारा मलमूत्र त्याग कर रुके हुए पानी के आस पास काफी गंदगी फैलाते हैं , जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में मच्छरों को पनपने में सहायता मिल रही है जिसकी वजह से टाउनशिप वासियों को मच्छर जनित रोग होने के संभावना प्रबल हो गयी है ।
समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पार्षद स्वप्निल तिवारी ने निवेदन किया है कि क्षेत्र में तत्काल सांध्य कालीन समय मे फोगिंग मशीन जमे हुए गंदगी के आस पास ब्लीचिंग पाउडर व रुके हुए सड़ रहे पानी मे मलेरिया आयल का छिड़काव करने एवम पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने हेतु वॉल लगे हुए हैं , वहां भी लीकेज के कारण पानी कई दिनों तक भर रहता है , उसका संधारण करने हेतु कहा है ।
और आज कोविड 19 के द्वितीय चरण की विकराल समस्या को देखते हुए , प्रबंधन क्षेत्र में कोविड पीड़ित कर्मचारियों व उनके परिवारों जो होम आइसोलेशन में हैं , उन क्वाटरों तथा आस पास के क्षेत्रों में कोविड से बचाव हेतु तत्काल सेनटाईजिंग किये जाने की मांग की है ।
उक्त मौलिक जन-समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर प्रशासक महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द ही निराकरण की बात कही है ।।