एक दिवसीय मानस गान सम्मेलन का उदघाटन किया मिथलेश निरोटी ने

0
159

कुसुमकसा -; ग्राम दानीटोला में कर्मचारी प्रकोष्ठ व ग्रामीणों के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय मानस गान सम्मेलन का उदघाटन मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम के तैल चित्र पर पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि व उपस्थित ग्रामीणो के द्वारा किया गया ,मुख्य अतिथि के आसंदी से मिथलेश निरोटी ने ग्राम में मानस गान के माध्यम से राम नाम की अविरल धारा बह रही है , भगवानश्रीराम के मानसगांन में आदर्श ,संस्कार ,व उनके बताए मार्ग को आत्मसात करने की अपील आमजन से की साथ ही ग्राम में श्रीराम के कथा का वाचन होने से भक्तिमय का माहौल दिख रहा है ,ग्रामीणों से रामचरित मानस कथा से बहुत कुछ सीखने को मिलता है ,राम नाम की गंगा में डुबकी लगाकर अपने जीवन को चरितार्थ करने की बात कही ,उक्त आयोजन के लिए आयोजक मंडल व समस्त ग्रामीणों को बधाई देते हुए अतिथि के रूप में सम्मान देने पर आभार व्यक्त किये कार्यक्रम में, राजेश चुरेन्द्र जनपद सदस्य, महेश्वरी अलेन्द्र सरपंच दानीटोला , उपसरपंच नेताम, मुकुंद गावड़े ग्राम पटेल, डी आर ठाकुर, नीलकंठ नेताम ,सोनू ठाकुर, और उपस्थित सभी ग्राम वासी और आयोज कर्मचारि प्रकोष्ठ गण के सदस्य उपस्थित थे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home