15 लोगों को विधायक रेखचंद जैन ने फिर दी आर्थिक मदद

0
105
  • शिक्षा, ईलाज और रोजगार के लिए दी गई सहायता राशि

जगदलपुर संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के 15 लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता शिक्षा, ईलाज, रोजगार आदि के लिए दी गई। विधायक कार्यालय पहुंचे हितग्राहियों से जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह सोच है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचें। उनकी मंशा के अनुरूप जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी गई है। जैन ने हितग्राहियों को अपने- अपने बैंक खातों में चेक डालने, बेहतर कारोबार संचालन करने और समुचित ईलाज कराने की समझाईश भी दी। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि आप लोगों ने मुझे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चुना है। आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने का मैंने प्रण ले रखा है। जैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए किसी भी वक्त आवाज दे सकता है, वे जन सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। चेक वितरण के दौरान जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी रामशंकर राव, गौरनाथ नाग, होरी मंडल, कौशल नागवंशी, सूर्या पानी, विक्की निषाद, विजय सीनघ, कुलदीप भदौरिया, संतोष सिंह समेत अनेक पार्टीजन, कार्यालयीन सहयोगी व अन्य मौजूद थे।