हर व्यक्ति को राशन कार्ड देने हेतु भूपेश बघेल सरकार कटिबद्ध

0
688

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ खाद्य व पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राशनकार्ड दिये जाये जिसके आधार पर पंडरीपानी क्रं.02 जयती मौर्य की पहल पर राशनकार्ड बनाये जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा नया राशन कार्ड उपलब्ध कराई गई जिसे जनपद पंचायत श्रीमती अनिता पोयाम के करकमलों से वितरित किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने कार्य किया जा रहा है। पंडरीपानी क्रं.02 में लगभग सौ राशनकार्ड वितरित किया गया जिससे जनता को राशन के अलावा अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। वहीं कई शासकीय योजनाओं के बारे में भी बताया। सरपंच ग्राम पंचायत जयती मौर्य ने कहा पंडरीपानी की जनता की योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए सभी पंचगण अपनी सहभागिता निभा रहें हैं। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जिला प्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पंच व सरपंचों को पहल करनी की अपील की। इस दौरान उपसरपंच चिंगडु बघेल,महिला ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप, पूर्व उपसरपंच कमलु मौर्य,हीरामनी कश्यप,मन्दई यादव,जरी नाग,गागरी मंडावी,मनबती यादव व सचिव भीम सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

जनपद पंचायत स्तरीय विकलांग शिविर में हो सम्मिलित…

जगदलपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता पोयाम ने बताया कि 10 मार्च को जनपद पंचायत स्तरीय विकलांग शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगो को लाया जाये जिससे उनका दिव्यांग प्रमाणपत्र व  शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।