संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आकस्मिक दुर्घटना में मृत पांच लोगों के परिजन को मिली 20 लाख की आर्थिक सहायता

0
48

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न पंचायतों में पानी में डूबने,सांप काटने एवं आकाशीय बिजली से मृत व्यक्तियों के परिजनों को घर पहुंच कर प्रदान की आर्थिक सहायता

ग्राम पंचायत के कालीपुर के बोंडकूराम उम्र 50 की पानी में डूबने से हुई थी आकस्मिक मृत्यु जिसके परिजन फगनूराम को ,धरमपुरा की मृतक श्रीमती चंद्रकला मौर्य उम्र 55 वर्ष जिनकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी उनके परिजन बंशी मौर्य एवं ग्राम माड़पाल के मृतक कमल राम नागेश उम्र 50 वर्ष जिनकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी उनके परिजन चंदन नागेश को ,ग्राम पंचायत मारकेल की 5 वर्षीय नन्ही बालिका कुमारी एंजल नायक जिनकी मृत्यु सांप काटने के कारण हुई थी

उसके परिजन चुन्नु नायक को इसी तरह ग्राम पंचायत बिलोरी के 45 वर्षीय अमर बघेल जिनकी मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी उनके परिजन श्रीमती धनमती को 4 – 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई आपदा प्रबंधन आर सी बी 6-4 के तहत सौंपी गई चार लाख की आर्थिक सहायता विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के चार चार लाख रुपए का चेक सौंपा एवं ढांढस बंधाया इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर किसी भी प्राकृतिक आपदा पर तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं जिसमें मेरे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के मृतक जिनकी दुखद मृत्यु पानी में डूबने, सांप काटने एवं आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी उनके परिजनों को 4 – 4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया एवं दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया उन्होंने कहा की हमारी संवेदनशील सरकार में किसी भी आपदा में मृत लोगों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है मृतकों के परिजनों ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी की संवेदनशीलता से आज उन्हें 4 लाख रुपए का चेक प्राप्त हुआ है इसके लिए वे मुख्यमंत्री जी एवं विधायक जी का आभार व्यक्त करते है इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सूर्या पाणी, सरपंच कालीपुर खगेश्वर भोयर, सरपंच माड़पाल मंदना नाग, सरपंच मारकेल रजनी नाग,उप सरपंच संदीप डेनियल, सरपंच बिलोरी श्रीमती उमन बघेल मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह,राजेश कश्यप, इमानुएल,सोहन ,सुकुलधर नाग सचिव कमल समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे उपस्थित रहे |