जिलों के वनांचल क्षेत्रों के उपेक्षित अभावग्रसित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने उठाया जा रहा ये कदम

0
173

नारायणपुर । सैय्यद वली आज़ाद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशानुरूप प्रदेश के प्रत्येक जिलों के छोटे कस्बों, ग्रामीण अंचलों, जंगली, आदिवासी, वनांचल क्षेत्रों के उपेक्षित,अभावग्रसित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने व उन्हें पेशेवर खेलों से जोड़ने ब्लॉक से जिला, जिला से संभाग और संभाग से राज्य स्तर पर टेलेंट हंट प्रतियोगिता व कैम्पों के माध्यम से प्रदर्शन के आधार पर 36 सौ खिलाड़ियों में से 250 खिलाड़ियों का चयन कर अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने राज्य स्तरीय 8 टीमों में बांट कर प्रदेश के सरगुजा,कोरबा, बिलासपुर, रायपुर,भिलाई,दुर्ग , राजनांदगांव और बस्तर जोन में टीमों का गठन कर इन टीमों के मध्य 2 अप्रैल से 18 अप्रैल 2021 के मध्य नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिन-रात्रि की लीग फार्मेट में सीपीएल टी-20 प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया । कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, नारायणपुर के जिलाध्यक्ष व भिलाई इंडियंस के प्रभारी आकाश सिंह राठौर ने बताया की नारायणपुर जिले से 2 खिलाड़ियों मो. अलीम व आदर्श पाण्डेय का चयन भिलाई इंडियंस की टीम में हुआ हैं। उन्होंने ये भी बताया की भिलाई इंडियंस के कोच जगदलपुर के विवेक राय होंगे। बस्तर संभाग से कौशलेंद्र राठौर, अब्दुल अनश खान, सन्नी डेविड, अक्षय ठाकुर, सच्चिदानंद मिश्रा, मो.अमन व सुरेश कोर्राम का चयन भिलाई इंडियंस की टीम में हुआ है। उन्होंने आगे ये भी बताया कि बस्तर, भिलाई, रायपुर और कोरबा के खिलाड़ियों ने भिलाई इंडियंस को इस टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में से एक बना दिया है।