बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी ने धान खरीदी केंद्र का निरिक्षण कर उंहा के कर्मचारीयों से धान खरीदी के विषय में विस्तार से जानकारी ली कर्मचारीयों ने लेमप्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा की कोलावल धान खरीदी में अभी तक कुल 737 किसानों का पंजीकृत हुआ है और जिसमें 80 किसानों का अभी तक 4865 क्विंटल धान खरीदी की गई है ।
बस्तर विधायक बघेल जी ने मंदिर प्रांगण में पहुंचने से पूर्व मंदिर के समीप माता गुड़ी के लिए एक घंटी खरीदी की क्षेत्र के साथ साथ मंदिरो की जरूरतो की चीजे पर विशेष ध्यान देते हैं ग्राम कोलावल में तपेश्वरी माता गुड़ी में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की और मंदिर प्रांगण में देवी देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया
बचपन की यादें को आज और ताजा करते हुए मेला का भ्रमण करते हुए कई परिचित दुकानदारों से मिलकर उनका हाल पूछा साथ ही कई सामग्री की खरीदी भी किया
जिसमें मौजूद रहे वरिष्ठ एवं लेमप्स अध्यक्ष कपूर बेसरा, सरपंच सुदर्शन बेसरा, उप सरपंच संतुराम कश्यप,जनपद सदस्य श्रीमती जयमनी भारती, परिश बेसरा,सुरजो राम, तुलसीराम, जितेंद्र तिवारी, तुलसी राम ठाकुर, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण और ग्रामवासी उपस्थित रहे ।