कुंगारपाल पंचायत के भालूगुड़ा पारा के 400 परिवार झरिया का फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर

0
569

बस्तर जिले की नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंगार पाल भालू गुड़ा पारा निवासरत मे 400 परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित बढ़ता छत्तीसगढ़ विकासशील छत्तीसगढ़ के दावे खोकला करते हुए इस पंचायत के निवासी हुए नाला मे बह रहे गंदा

झरिया पानी से अपना प्यास बुझा रहे आपको जानकर हैरानी होगी कि जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह गांव के लोगों के लिए नसीब नहीं हो पा रहा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया गया लेकिन आए और चले गए इसी ने भी इस समस्या को लेकर सुध नहीं ली

इस भीषण गर्मी और विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण बीमारी पूरे देश के कोने कोने तक हाहाकार मचा हुआ है और इस बीमारी का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़ी तेजी के साथ पैर पसार रहा है लोगों को शासन प्रशासन की ओर से इस बीमारी से बचने के लिए भी प्रकार की जागरूकता अभियान के माध्यम से शुद्ध पेयजल पीने की सलाह दी जा रही है तथा इस पंचायत के मोहल्ला वासियों को इससे पहले की कोई दूसरा महामारी का डर बना हुआ है |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-1.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg