पत्रकार भवन में लग वैक्सीनेशन शिविर

0
214

जगदलपुर – वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा शुरू किए गए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ बस्तर के पत्रकारों ने भी लिया। आज नयापारा स्थित पत्रकार भवन में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन पत्रकार भवन पहुंचे और शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।

आयोजित शिविर में उन्होंने पत्रकार साथियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा दे चुकी है और आगे जो भी सहायता होगी सरकार उसे पूरा करेगी श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि आज के शिविर के बाद अन्य दिवस में भी अगर शिविर लगाने की आवश्यकता पड़ी तो जरूर लगाया जाएगा.इस अवसर पर बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन ने कहा कि लंबे समय से पत्रकार साथी सरकार से पत्रकारों को कोरोनावर्कर्स का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे और हाल ही में सरकार ने पत्रकारों की बात मान भी ली यह एक सुखद पहलू है पत्रकार चाहते हैं कि सरकार पत्रकारों और उनके परिजनों का पूरी तरह से ख्याल रखें.नयापारा पत्रकार भवन में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में सुबह से ही पत्रकार साथी अपने परिजनों के साथ

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-1.jpg

पहुंचे थे जो बारी-बारी कर वैक्सीन लगाते गए इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग के लिए पत्रकार साथी भी मौके पर मौजूद रहे पत्रकार साथियों ने आयोजन के लिए संघ तथा क्षेत्रीय विधायक श्री जैन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया साथ ही पत्रकारों ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर एक या 2 दिन का और शिविर लगाना अति आवश्यक है. क्योंकि कुछ पत्रकार साथी बाहर है या फिर किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए देर शाम तक मैं पत्रकार भवन में 200 से अधिक पत्रकार व उनके परिजनों ने टीकाकरण करवाया है. इस अवसर पर डी एस नियाजी,शंकर तिवारी,सुधीर जैन ,संजीव पचौरी, नरेश कुशवाहा,संजय जैन,राजेश दास,विनोद सिंह,रानू तिवारी, प्रशांत गजभिये,श्रीनिवास रथ, श्रीनिवास नायडू,अरुण पाढी, भंवर बोथरा, निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, पी डी बस्तिया स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता एवम समस्त पत्रकार एवम उनके परीजन उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg