देवांगन पुराण व माता परमेश्वरी महोत्सव देवांगन समाज कोहका के द्वारा मनाया गया

0
121

भिलाई – देवांगन समाज कोहका के द्वारा माता परमेश्वरी के मंदिर प्रांगण में लिमहा तालाब के पास शिक्षक नगर कोहका भिलाई मके पांच दिवसीय देवांगन पुराण कथा आयोजन किया गया। कथा वाचक परम पूज्य पंडित संतोष राव (खरोरा वाले ) के द्वारा कथा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए समाज के सचिव मुकेश देवांगन ने बताया कि कथा आयोजन के प्रथम दिवस विशेष शोभायात्रा महिलाओं के कलश एवं गेड़ी नृत्य के साथ यात्रा बहुत ही शोभायमान थी , तथा अंतिम दिवस आज देवांगन समाज के 21 जोड़ों के द्वारा हवन पूजा कार्यक्रम साथ ही गोदान सहस्त्रधारा व अन्य पूजा विधि के पश्चात माता परमेश्वरी महोत्सव मनाया गया तथा साथ ही माता परमेश्वरी की मूर्ति विसर्जित किया गया इस कथा के माध्यम से कथा वाचक ने समाज व अन्य लोगों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा आपसी संबंधों की मिठास को बढ़ाने व अन्य कई महत्वपूर्ण ज्ञान की बातें लोगों को बताई गई ताकि लोग अपने जीवन मूल्यों को समझकर श्रेष्ठ मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल कर सकें और एक अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश देवांगन (अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन) मुख्य अतिथि विजय साहू (क्रेड़ा सदस्य) नीरज पाल (महापौर नगर पालिक निगम भिलाई) गिरवर साहू सभापति (नगर पालिक निगम भिलाई) धर्मेंद्र यादव( वरिष्ठ नेता कांग्रेसी ) तथा देवांगन समाज कोहका के पदाधिकारी गण अध्यक्ष सूरज देवांगन सचिव मुकेश देवांगन व समाज के पदाधिकारी गण भूषण देवांगन टीकाराम देवांगन शैलेंद्र देवांगन, गेंदलाल, तारा, पुष्पा, छबीलाल, हीरदे, कन्हैया राजापूजया कन्हैया तरार, मनोज, नरेश, कौशल, गौकरण, गौरीशंकर ,हेमंत ,तरुण तथा महिला पदाधिकारी गण सीमा ,रीना, प्रेमलता ,करुणा, नेहा, मीरा ,कविता, प्रिया, कौशल्या व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।