सांसद दीपक बैज ने लोस में उठाया वाशिंग लाइन का मामला

0
114
  • जगदलपुर रेलवे स्टेशन में आधा अधूरा काम हो पाया है अब तक
  • बजट में प्रावधान न होने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी बस्तर सांसद ने

बस्तर बस्तर के कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने सोमवार को लोकसभा में जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन निर्माण का मामला उठाया। ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में वाशिंग लाइन का निर्माण रेलवे ने प्रारंभ किया था, पर उसे आधा अधूरा छोड़ दिया गया है और कार्य वर्षों से बंद पड़ा है। लोकसभा में बैज ने नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन का निर्माण हो जाने से यहां से चलने वाली और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की सफाई धुलाई करने का प्रस्ताव पूर्व तट रेलवे का था। इससे स्थानीय लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा, लेकिन यह कार्य अधर में लटकाकर रख दिया गया है। चिंता की बात है कि केंद्र सरकार के आम बजट 2023-24 में भी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्टेशन पर वाशिंग लाइन आधे अधूरे निर्माण को पूर्ण करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बैज ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए।