लोन की जाल में धकेलकर लोगों को धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
1215

पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना डौण्डी पुलिस द्वारा बेईमानी पूर्वक षड्यंत्र करते हुए कमीशन देने एवं अधिक लाभ प्राप्त करने की लुभावनी बात बताकर पूर्व नियोजित तरीके से थाना क्षेत्र डौण्डी के महिलाओं को अलग अलग बैंको से कृषि कार्य हेतु लोन निकलावाकर लोन की जाल में धकेलकर धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

थाना डौंडी के अपराध क्र 117/2024 धारा 420, 120बी, 34 भादवि के प्रार्थिया श्रीमति पुष्पा बाई नेताम पति शंकर लाल नेताम उम्र 32 वर्ष, साकिन कुरूटोला थाना डौंडी जिला बालोद ने एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी है कि दिसम्बर 2023 में नारागांव के सरिता करियाम एवं उसका पति चंद्रहांस करियाम एवं खोलबहरा निषाद के द्वारा गांव में आकर 04-05 महिला का समुह बनाओ आजकल समुह को बैंक कृषि कार्य के लिए बिना ब्याज के लोन दे रहा है, आप लोगो को भी बैंक से कृषि कार्य के लिए लोन दिलायेंगे लोन के पैसा को हमे दे देना उसमे से 10 प्रतिशत वापस करेंगे बाकी पैसा को बिजनेंस में लगायेंगे उससे दुगुना राशि कमायेंगे जिससे तुम लोगो को फायदा होगा, उसका बोनस भी मिलेगा और तुम्हारी आर्थिक संकट दूर हो जाएंगा, इस तरह लालच देने पर बातो में आकर बैंको से पैसा निकालकर सरिता करियाम, चंद्रहांस करियाम एवं खोलबहरा निषाद को दिये। खोलबहरा निषाद, सरिता करियाम, चंद्रहांस करियाम द्वारा बदनियति से बेईमानी पूर्वक षडयंत्र करते हुए कमीश्न देने एवं अधिक लाभ प्राप्त करने की लुभावनी बात बताकर पूर्व नियोजित तरीके से हम लोगो के द्वारा अलग अलग बैंको से कृषि कार्य हेतु लोन निकलावाकर तथा लोन की सारी राशि नगद रूप में बिजनेस करने के नाम पर हम लोगो से ले लिया तथा हमे लोन की जाल में धकेलकर 16,70000 रूपये का धोखाधड़ी कर ठगी किया है। इसी तरह क्षेत्र के अन्य महिलाओ से भी तीनो के द्वारा महिला समुह बनाकर कमीश्न देने व बिजनेश करने का लालच देकर पैसा निकलवाकर धोखाधडी किया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी 1/ खोलबहरा राम निषाद पिता मंगलूराम निषाद उम्र 45 वर्ष, निवासी कटनई थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हाल कुंदरूपारा बालोद हाल बालोद जिला बालोद, 2/ चंद्रहास करियाम पिता शेखराम करियाम उम्र 45 वर्ष साकिन नारागांव थाना गुरूर जिला बालोद को दिनांक 03.01.2025 के 16.20 बजे को गिरप्तार किया गया है। एवं आरोपी 1. देवानंद सोनवानी पिता स्व- रिषि कुमार सोनवानी, उम्र 39 वर्ष, साकिन डोमा वार्ड नं. 02 थाना मुजगहन, जिला रायपुर (छ.ग.) 2. राकेश कुमार जांगड़े पिता स्व- डोमारसिंह जांगड़े, उम्र 35 वर्ष, साकिन बकतरा, गुरुनानक पेट्रोल पंप के पास थाना मंदिर हसौद, जिला- रायपुर को दिनांक 08.01.2025 के 21.10 बजे, 22.30 बजे गिरप्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष शेन्डे, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्र.आर. विष्णु तारम, आर. पुकेश्वर साहू, ईश्वर भण्डारी की सक्रिय भूमिका रही।

 

नाम आरोपी 1) खोलबहरा राम निषाद पिता मंगलूराम निषाद उम्र 45 वर्ष, निवासी कटनई थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हाल कुंदरूपारा बालोद हाल बालोद जिला बालोद

 

2) चंद्रहास करियाम पिता शेखूराम करियाम उम्र 45 वर्ष साकिन नारागांव थाना गुरूर जिला बालोद

 

3) देवानंद सोनवानी पिता स्व- रिषि कुमार सोनवानी, उम्र 39 वर्ष, साकिन डोमा वार्ड नं. 02 थाना मुजगहन, जिला- रायपुर (छ.ग.)

 

4) राकेश कुमार जांगड़े पिता स्व- डोमारसिंह जांगड़े, उम्र 35 वर्ष, साकिन बकतरा, गुरुनानक पेट्रोल पंप के पास थाना- मंदिर हसौद, जिला- रायपुर