जगदलपुर। बस्तर जिले में लॉकडाऊन लगा हुआ है और लोहंडीगुड़ा थाना के सामने अपहरणकर्ता रिसाली भिलाई निवासी ठेकेदार मिश्रा अपहृत बच्चे के साथ मय गाड़ी पकड़ाया जिसको बडांजी पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद बड़ांजी पुलिस अपनी नई कहानी गढ़ रही है और ठेकेदार को फरार बता रही हैं। अब यह प्रश्न उठता है कि यह गोल-मोल बातें स्वयं पुलिस क्यों अपने रोजनामचे में कह रही है। प मंगलवार को गुच्चागुड़ा के बच्चे का कथित तौर पर अपहरण किये जाने के मामला सामने आया था और बडांजी पुलिस शुरुआत से ही इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी और थाना प्रभारी राजेंद्र सिंहा स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा तक को गुमराह करने से बाज आए किन्तु ग्रामीणों का इतना विरोध हुआ कि भिलाई के ठेकेदार मिश्रा के खिलाफ अंततः कार्रवाई किया गया।
फिर भी सबसे बड़ा सवाल है कि अपहरण में प्रयुक्त होने वाले कार को जप्त नहीं किया ना ही नाबालिग बच्चे के अपहरण के मामले में पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। यह गंभीर मामला है और इस मामले में स्वयं आला अधिकारियों को जांच करना चाहिए जिससे बडांजी पुलिस की सच्चाई सामने आए।