सावन के अंतिम सोमवार को कुसुमकासा से झरन मंदिर तक शिव भक्तों द्वारा कांवर यात्रा निकाली गई

0
235

आज ग्राम कुसुमकसा में सावन के अंतिम सोमवार को सैकड़ों की संख्या में शिव मंदिर पुजारी लखन गिरी गोस्वामी जी के अगवानी में शिव भक्त 10 किलो मीटर नंगे पांव कावर यात्रा लेकर झरन मंदिर दल्ली राजहरा पहुंचे यात्रा को जनपद सदस्य संजय बैंस ने पूजा अर्चना कर सभी शिव भक्तों तिलक लगाकर कावर यात्रा को प्रस्थान किए और खुद जनपद संजय बैंस खुद कावर लेकर जल यात्रा के लिए निकले

यात्रा को कुसुम सहित आस पास के लोग गर्म जोशी से स्वागत कर शिव भक्तों का फूल वर्षा कर अभिनंदन किए यात्रा का अरमुर कसा पथरा टोला मानपुर चौक स्वागत करते करते शिव भक्तों को पलकों पर बैठे लिए मानो ऐसा लग रहा था काशी विश्वनाथ पहुंच गए है दल्ली राजहरा के प्रत्येक चोक पर शिव भक्तों के अभिनंदन के साथ फलाहार की व्यवस्था किए थे अंत में दुर्गा मंदिर दल्ली राजहरा में शिव भक्त जलाभिषेक कर भजन और शिव मंत्रो के साथ पूजा किए जनपद सदस्य संजय बैंस ने सभी शिव भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किए जिन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिए। इस आयोजन में नंद किशोर पिस्दा पूनम चंद सिन्हा नितिन जैनगोविंद सिन्हा मनीष जेठवानी भुवन भारतद्वाज शत्रुध्न धनकर अशोक धर्मगुढ़ी भूपेंद्र मिश्रा जी कमला बैंस खेमीन निर्मलकर मधु तुरकाने शकुंतला शर्मा द्रोप्ति ठाकुर सैकड़ों

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home