- झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बस्तर सांसद दीपक बैज ने छग सरकार की अहम योजनाओं की सफलता की सुनाई कहानी
जगदलपुर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की जनहितैषी योजनाओं की गूंज सुनाई दी। इन योजनाओं की कामयाबी की दास्तां सुन बैठक हाल तालियों की गड़गड़ाहट काफी देर तक सुनाई देती रही। बस्तर के सांसद दीपक बैज ने चार साल में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा रचे गए कीर्तिमानों का ब्यौरा रखा। बस्तर के सांसद व अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक बैज ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की लगभग 6 घंटे तक चली विस्तारित बैठक में शामिल हुए।
इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे, झारखंड पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी व अल्पसंख्यक विभागों के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के. राजू, विधायक गुजरात अर्जुन मोढवाडिया, झारखंड सरकार के मंत्री, प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए अभा आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासियों के उत्थान के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। टाटा के प्लांट के लिए अधिग्रहित आदिवासियों की जमीन की वापसी, आदिवासियों से समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों की खरीदी, डेनेक्स फैक्ट्री, पेसा अधिनियम, देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार, घोटुलों के पुनः निर्माण गोबर खरीदी, वन भूमि पट्टा वितरण, छोटे -छोटे उद्योगों के माध्यम से स्थानीय लोगो को रोजगार देने के साथ ही आदिवासियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और उपायों की जानकारी विस्तार से दी। लगातार सांसद बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सार्थक प्रयासों के चलते छत्तीसगढ़ के आदिवासियों, गरीबों, महिलाओं और मजदूरों के जीवन में खुशहाली आई है। छग सरकार की उपलब्धियों को सुनकर सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की। सांसद बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और आदिवासियों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को बैठक में मजबूती के साथ रखा।