निकाय क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक-16 में पार्षद निधि से हो रहे बोर खनन कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी और वार्ड पार्षद सोहद्रा ठाकुर जी ने कार्यस्थल पर पहुँच कर किया।

नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने कहा कि वार्डवासी बहुत समय से बोर खनन किये जाने की मांग कर रहे थे, वार्ड पार्षद की निधि से वार्ड में बोर खनन किया गया। जिससे आगामी दिनों में वार्डवासियों को सुलभता से पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।।

